रूद्रपुर। जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कुछ लोग उनका उत्पीडऩ करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नगर का एक ज्वैलर महिला ने बेचने के लिए दिये गये लाखों रूपये कीमत के सोने के जेवर समेट कर लापता हो गया। पीडि़ता मदद को पुलिस के पास पहुंची। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी।
मॉडल कालोनी निवासी सुनीता रानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने सिविल लाईन स्थित एक ज्वैलर्स स्वामी को 18 लाख रूपये कीमत का गोल्ड विक्रय करने के लिए दिया था। यह गोल्ड उसके घर से लेकर गये थे। पीडि़ता का कहना है कि ज्वैलर्स ने उसे सात लाख रूपये का चैक दिया गया था। साथ ही शेष बकाया धनराशि के चैक दिये गये। आरोप है कि जब उसने ज्वैलर्स द्वारा दिया गया चैक बैंक में लगाया तो चैक पर हस्ताक्षर सही न होने के कारण बैंक द्वारा वापस कर दिया गया। जब उसका पुत्र ने पैसे के सम्बंध में ज्वैलर्स स्वामी से बात की तो उन्होंने उसे दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि उसे ज्ञात हुआ है करीब 15 दिन पूर्व से उक्त दुकान बन्द है और दुकान स्वामी शहर से भागने की फिराक में हैं। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।