रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम ने रम्पुरा क्षेत्र में नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा दिया। करीब 6 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर घेरकर लगाए गए टिन शेड बुलडोजर ने उखाड़ दिए। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने बिना सूचना के अभियान का विरोध किया तो मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने विरोध करने वालों को हटा दिया। पुलिस की संख्या को देखते हुए अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते रहे। तहसीलदार नीतू डागर ने निगम अधिकारियों को खाली कराए जमीन पर तारबाड़ करने के निर्देश दिए। सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि नजूल भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।