हल्द्वानी। जिले की कोतवाली जसपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की सात बाइकें बरामद की।
पुलिस ने कार्रवाई के बाद चोरों को जेल भेज दिया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जिले में वाहन चोर गैंग की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। इसी के तहत जसपुर कोतवाल अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाहन चोरी की बढती घटनाओं की रोकथाम को पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास चैकिंग की जा रही। तभी एक बाइक पर तीन लोग आ रहे। पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवार को दबोच लिया। बाइक पर नंबर नहीं था। चालान मशीन मे इंजन नंबर डाल कर देखा तो वाहन का वाहन स्वामी मोहम्मद गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान नई बस्ती जसपुर दिखाया।
तलाशी लेने पर दो अद्द नक्के व एक अद्द कटर भी बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ पर तीनो ने बाइक चोरी की बताई। कोतवाल के मुताबिक दो बाइकें दो तीन पहले चोरी हुई थी। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर 6 और चोरी की बाइकें बरामद हुई। कोतवाल ने बताया कि वाहन काशीपुर , जसपुर, कुण्डा , रामपुर , रामनगर, पीरमुधारा आदि जगहों से चोरी करने की बात कबूल की। टीम में एस एसएसआइ अनिल जोशी आदि शामिल रहे। ये वाहन चोर पकड़े गए- बलविन्दर सिंह उर्फ बब्बू निवासी तुमडिया डॉम मालधन चौड थामा रामनगर नैनीताल,मंगत सिंह,अमरू निवासी मुबारकपुर थाना नौगवां अलवर हाल मालधन है।