रुद्रपुर। सिडकुल के अंदर से इंटरसिटी बस के संचालन को लेकर नगर निगम, परिवहन और पुलिस प्रशासन ने डीडी चौक पहुंच स्टॉप को लेकर निरीक्षण किया। इंटरसिटी बस के स्टॉप को लेकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। नगर निगम मेयर रामपाल सिंह,एआरटीओ विपिन कुमार और सीओ सिटी अभय सिंह ने इंटरसिटी बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ डीडी चौक पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण किया और ट्रॉयल बेस पर स्टॉप बनाने पर चर्चा की। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों में सहमति बनी। एआरटीओ विपिन कुमार ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में कर्मियों की यातायात व्यवस्था की समस्या को देखते हुए इंटरसिटी बसों को संचालन अब सिडकुल क्षेत्र में अंदर भी करने पर सहमति बनी है। जिसकों लेकर बसों के संचालन का ट्रॉयल किया जाना है। इस दौरान हल्द्वानी से आने वाली इंटरसिटी बसे में भी सिडकुल के अंदर से होती हुई डीडी चौक पहुंचेगी। बस चालक सवारियों को उतारकर अन्य सवारियां लेकर डीडी चौक से वापस हल्द्वानी की ओर सिडकुल होते हुए रवाना होगी। ताकि डीडी चौक पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो। इसके लिए डीडी चौक पर अस्थाई रूप से बनाये जा रहे स्टॉप पर एक बार में एक बस ही खड़ी होगी। उसके रवाना होने के बाद ही दूसरी बस यहां आकर खड़ी होगी। सीओ सिटी ने बताया कि यातायात को ध्यान में रख कर इंटरसिटी बसों का संचालन के लिये स्टॉप पर एक ही बस खड़ी होगी। उन्होंने यूनियन के लोगो से कहा कि यातायात बाधित न हो,इसका पूरा ध्यान रखें।