रुद्रपुर। जिला स्तरीय बैडमिंटन एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें होली चाइल्ड स्कूल के कक्षा 10 के छात्र लक्ष्य पपनेजा ने भी भाग लिया। छात्र ने अंडर-15 बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल वर्ग में प्रथम स्थान व एकल वर्ग में तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। लक्ष्य पपनेजा होली चाइल्ड स्कूल के प्रांगण में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित ”टेन्विक स्पोर्ट्स एकेडमी” के प्रशिक्षित कोच प्रशिक्षण प्राप्त कर रह ेहैं। ”टेन्विकस्पोर्ट्स एकेडमी” के प्रशिक्षित कोचों द्वारा बैडमिन्टन के अलावा टेबिलटेनिस व क्रिकेट का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। संस्था के सरपरस्त योगराज बत्रा, चेयरमैन आरके बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, श्रीविनय बत्रा, एमडी पूजा बत्रा, प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, मंजू अधिकारी, जसपाल कौर, सुधाकर सिंह, शिवम सिन्हा, कपिल पवारत आदि ने छात्र को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।