रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 12 वर्षीय मासूम से युवक ने दुष्कर्म कर उसके बाद उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बच्ची के शोर शराबा मचाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे दबिश दे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप निवासी व्यक्ति ठेली लगाने का काम करता है। परिवार की आजीविका चलाने के लिए उसका अधिकाशं समय बाहर ही बीतता है। उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने कमरे में थी और छोटी दो बेटी अपने मामा के घर थी। बताया जा रहा कि मंगलवार को सुबह तड़के पडौस में रहने वाला युवक मौका पाकर छत के रास्ते घर में घुस गया और कमरे में अकेली 12 वर्षीय मासूम को देख कर उसको अपनी हवस का शिकार बना लिया। बच्ची के रोने पर वह उसे धमकी देते हुए छत के रास्ते ही फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुन कर हल्ला मचा तो आस पड़ोस के लोग आ गए। बच्ची ने उसके साथ हुुई घटना के बारे में जानकारी दी तो लोगों में रोष पैदा हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी मानिक शाह निवासी नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा वोहरा ने बताया आरोपी मानिक शाह के भागने की जानकारी मिलने पर उसकी घेराबंदी कर शिवनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।