रुद्रपुर। थाना ट्राजिट कैंप क्षेत्र में चोरों ने एक स्कूल के ताले तोड़ हजारों कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक किरन सरदार पुत्र स्व. नकुल सरदार निवासी ट्रांजिट कैंप वार्ड 3 रूद्रपुर ने पुलिस को बताया कि उनका ठाकुरनगर में नकुल विद्या एकेडमी के नाम से ठाकुर नगर स्कूल है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की रात चोरों ने स्कूल को निशाना बना ताला तोड़ कर उसमें रखा कीमूती सामान चोरी कर लिया। स्कूल में से एक कम्प्यूटर सेट, एलएडी टीवी, कैमरे का डीवीआर वाक्स चोरी आदि सामान है। स्कूल की अलमारी, तीन लॉकर भी तोड़ दिये गये है। स्कूल स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने स्कूल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इंस्पेक्टर सुदंरम शर्मा ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया।