रूद्रपुर। भूखण्ड बेचने के नाम पर कई लोगों को धोखा देने को लेकर चर्चा में रहे भीमरत्न राहुल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार उसके द्वारा धोखाधडी कर एक भूखण्ड को दो लोगों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र कुमार पुत्र लीलाराम निवासी ग्राम रामेश्वरपुर किच्छा ने कहा है कि उसके द्वारा 2 सितम्बर 2013 को दो प्लाट ग्राम कोलड़ा तहसील किच्छा में भीमरत्न राहुल निवासी सिंह कालोनी से क्रय की गयी थी। जिसका रजिस्ट्री बैनामा उसके पास उपलब्ध है। दोनों प्लाटो को क्रय करते समय भीमरत्न राहुल ने बताया था कि वह बिक्री की जाने वाली सम्पत्ति का स्वामी है और उत्तफ़ सम्पत्ति ना ही कहीं बन्धक नहीं है और ना ही इससे पूर्व उत्तफ़ भूखण्डो को उसके द्वारा किसी अन्य व्यत्तिफ़ को विक्रय किया गया है। राजेन्द्र का कहना है भीमरत्न राहुल की बात पर विश्वास करके उसने दोनो भूखण्डो को क्रय कर लिया। जिनमें एक भूखण्ड 19 सितम्बर 2013 को नरेश कुमार जुनेजा को विक्रय कर दिया। नरेश कुमार जुनेजा जब अपने भूखण्ड पर भवन का निर्माण करने लगा तब अचानक एक व्यत्तिफ़ जिसका नाम चरन साधवानी निवासी एलायंस किंगस्टन इस्टेट काशीपुर रोड रूद्रपुर ने आकर मौके पर नरेश कुमार जुनेजा द्वारा किये जा रहे मकान के निर्माण को रोक दिया और उक्त भूखण्ड को अपना बताते हुए कहा कि इस प्लाट को भीमरत्न राहुल से 20 मई 2013 को क्रय किया है। जब इस सम्बन्ध में नरेश कुमार जुनेजा ने 3 जनवरी 2018 को उससे सम्पर्क किया तथा भूखण्ड की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तब उसने स्वयं तहसील किच्छा जाकर भूखण्ड के सम्बन्ध में अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की। तब यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आया कि भीमरत्न राहुल ने 20 मई 2013 को उत्तफ़ भूखण्ड संख्या-5 को चरन साधवानी को विक्रय कर दिया गया था। राजेन्द्र का आरोप है भीमरत्न ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पूर्व में विक्रय भूखण्ड उसे बेचा। पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।