रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक लूटकांड का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ़्तार किया है। जबकि तीन फरार हो गए। लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार लुटेरे अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। बुधवार दोपहर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा के करनाल निवासी राम मेहरा पुत्र के साथ 17 अगस्त की रात 14 ट्राला लेकर जा रहा। गदरपुर रोड पर कार सवार बदमाशों ने बंधक बनाकर वाहन को लूट लिया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए 8 टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंबाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध खड़े लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर लूटा गया वाहन भी बरामद कर लिया। एसएसपी ने टीम को 10 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही पूरी टीम की पीठ भी थपथपाई। फिरोज निवासी सलाई थाना हापुड़ देहात जिला हापुड़,असलम निवासी मुरादपुर थाना सिंभावली हापुड़, नफीस निवासी थाना किठौर मेरठ, खालिद थाना मंसूरी गाजियाबाद गिरफ्तार हुए। इन लोगों से 3 तमंचे,5 कारतूस,2 मोबाइल,37000 की नगदी, लूट में प्रयुक्त कार बरामद। एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह,सीओ आशीष भारद्वाज,सीओ तपेश कुमार के निर्देशन में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ कमाल हसन,एसआई जय प्रकाश चन्द्र, एसआई महेश कांडपाल, एसआई हरविन्दर कुमार,हेम फुलारा, राजीव साही, चन्द्र प्रकाश, अमित जोशी, नीरज शुक्ला के अलावा एसओजी प्रभारी भारत सिंह,एसआई विद्या दत्त जोशी,एसआई भुवन जोशी,एसआई ललित बिष्ट, राजेंद्र कश्यप, नीरज भोज, आसिफ हुसैन, कुलदीप,खीम सिंह, पंकज विनवाल आदि शामिल थे।