रुद्रपुर। जनता इंटर कालेज रोड पर एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी व्यापारी के घर में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को बमुश्किल काबू किया। कर्मियों के समय पर पहुंचने पर एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी नरेश बब्बर का जनता इंटर कालेज के पास निवास है। आज सुबह उनके घर पर अचानक आग भड़क गयी। जिससे पूरे घर में धुंआ भर गया। आनन फानन में घर के लोग बाहर निकल आये। पडौस के लोग भी एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर एफएसएसओ दया किशन के नेतृत्व में दमकल की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि संभवत: मंदिर में जलाई गई जोत से आग भड़की थी। जिसे समय रहते काबू कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।