रूद्रपुर । मुख्य बाजार में दुकान के आगे ठेली लगाने को लेकर दो ज्वैलर्स व्यापारियों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट हो गई। एक पक्ष ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हरदीप सिंह भल्ला ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान ज्वैलर्स पहुंचा और सामान लगा रहा था। आरोप है कि तभी पडौसी सुखबिन्द्र सिंह उर्फ मोंटी बाहर निकला और उसकी दुकान के सामने अर्जुन नामक लडका जो ठेली लगाता है उसकी आकर ठेली पल्टी और गाली-गलोज करने लगा । उसने स्कूटर दुकान सीमा की तरफ लगाया तो उसने स्कूटर को सीधा किया। जिस पर सुखविन्दर ने उससे मारपीट की और चैन खीचकर जान से मारने की धमकी दी । इस दौरान उसके छोटे भाई राजवीर सिंह भल्ला ने दुकान से बाहर आकर उसे बचाया । पीड़ित के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद से ही वह लोग प्रताडित करते आ रहे। एक प्रापर्टी का केस कोर्ट में विचाराधीन है। बताया कि उक्त लोगों से उसे परिवार को जानमाल का खतरा बना रहता है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।