रुद्रपुर। शहर का एक ड्राईक्लीन सोने की घड़ी खरीदने के चक्कर में फंसकर 50 हजार की नकदी गंवा बैठा। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
शहर के वीर हकीकत राय मार्ग गली निवासी ड्राईक्लीन मालिक कन्हैया लाल पुत्र स्व. नत्थू लाल ने एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी को बताया कि 25 अगस्त 11 बजे पुत्र की स्कूल की फीस जमा कराने को बैंक से 50 हजार रुपए निकाले। इसी बीच रास्ते में 3 लोग मिले और तीनों ने उसे बातो में फंसा लिया। पीडि़त के मुताबिक एक ने नकली सोने की घडी बेचने की बात कही। इंकार करने के बाद तीनों के झांसे में आ गया। बाद में दो चले गए और एक ने अपनी मजबुरी बताते हुये घडी खरीदने को कहा और बैंक से निकाल कर लाए 50 हजार रुपए में घड़ी दे दी। पीडि़त ने बताया कि बाद में वह सुनार के पास गया तो घड़ी नकली निकली। इतनी बात सुनकर उसके होश उड़ गए। बताया कि दो दिन बाद उसने एक समाचार पत्र में खबर पड़ी कि इसी तरह की घटना देहरादून में भी हुई है और तीन लोग पकड़े गए। देहरादून में पकड़े गए आरोपी की पहचान भी कर ली है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी।