रुद्रपुर। डॉ. जेसी दुर्गापाल पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक व भारतीय रेड क्रॉस समिति की ओर से उत्तराखंड में कोरोना काल में किये गये कार्य के लिए एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने डॉ. दुर्गापाल को सम्मानित किया। साथ ही एसएसपी ने उन्हें प्रशस्त पत्र और कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि कोरोना काल में रेडक्रास समिति समेत कई अन्य संस्थाओं ने ने अच्छा काम किया। जो सराहनीय है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।