- दो वाहन चोर भी गिरफ्तार
- घर के बाहर खड़ी थी कार ले उड़े थे वाहन चोर
रुद्रपुर। दिनेशपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की कार बरामद कर दो वाहन चोरों को गिरफतार किया है। बुधवार को चोरी हो गई थी कार घर के पास से। शंकर सरकार पुत्र अधीर सरकार निवासी वार्ड 2 मोतीपुर थाना दिनेशपुर की अल्टो कार संख्या यूके06 एल 5730 बुधवार को घर के बाहार खाड़ी थी। चोर कार को चोरी कर ले गए। कार स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित कार की तलाश करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा कि पुलिस विजयनगर तिराहे के पास वाहनों की चैकिंग कर रही। इसी बीच विजयनगर की ओर से एक कार आती हुई दिखायी दी जिसको पुलिस कर्मियों ने रोकने का इशारा किया तो कार सवार वापस मोडने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कार घेराबंदी कर पकड़ ली। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ दोनों ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी अर्जनपुर थाना रुद्रपुर और दूसरे ने वीर सिंह बताया। एसओ ने बताया कि सख्ती से करने पर दोनों ने बरामद कार चोरी की बताई। बताया कि मोतीपुर से चुराई है। दोनों रामपुर स्वार क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जेल भेज दिया। एसओ के मुताबिक राजेन्द्र का रुद्रपुर में काफी लम्बा आपराधिक इतिहास है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थानो से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।वीर सिंह के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं।