रुद्रपुर। टेंपो और मैजिक चालकों ने दबंगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसएसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग उठाई। चालकों ने स्टैंड पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया। बुधवार को टेंपो और मैजिक के चालक होकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग उठाई। वह लोग एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी से मिले। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। टैंपो चालकों ने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से रूद्रपुर से सिडकुल और रूद्रपुर से लालकुंआ दिनेशपुर के लिए टैंपों का संचालन कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ बाहरी शरारती तत्व स्टैंड पर आकर टैंपो चालकों से गाली गलौच, मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध वसूली कर रहे हैं। टैंपो चालकों ने कहा कि दबंगों से उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है। एसएसपी ने मामले में जांच कार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान विजयवीर चौहान,सुखवंत सिंह,मुकेश, रतन, राहुल,विशन बोरा, विशाल, डब्बू, सतीश, गोपाल,राम सिंह,किशन सिंह,दीपक सिंह,उमेश, सचिन,सतीश, प्रेम शंकर,अमन सिंह, गोविंद सिंह, अमर, संजीव आदि शामिल थे। उधर चालक डीएम से भी मिले। डीएम से कार्रवाई की मांग की।