रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के दौरान एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरीज की मौत से वहां पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप हुए हंगामा किया।
जवाहरनगर थाना पंतनगर निवासी 35 वर्षीय भुवन सुयाल पुत्र जगदीश चंद सुयाल के नशे का आदी होने के कारण पिछले बुधवार को किचू क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा कि बुधवार सुबह भुवन की तबियत खराब होने के कारण सीएचसी में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। भुवन की मौत की सूचना पर उसके परिवार के लोग भी वहां पहुच गए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा सुबह 3 बजे भुवन की तबियत खराब होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की। सही समय पर उसको उपचार मिलता तो भुवन की जान बच जाती। नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर अनवार अहमद ने बताया सुबह लगभग सात बजे भुवन की तबियत खराब हुई थी। उसे सीएचसी ले जाया गया। यहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। भुवन के परिजनो ने नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाये। परिजनों का केन्द्रपर हत्या का आरोप भी लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया। बाद में पुलिस नेशव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मौत के कारणों के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई थी।
ReplyForward
|