रूद्रपुर। जिला अस्पताल के गेट पर स्थित चाय की दुकान की रखवाली के लिए दुकान में सो रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद युवक को हायर सेंटर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है। सिडकुल पुलिस के मुताबिक जगतपुरा निवासी आरिफ पुत्र साजिद ने बताया कि सरकारी अस्पताल के बाहर उसकी चाय की दुकान है । 27 जून की रात उसने दस बजे दुकान बन्द कर दी थी। रात्रि करीब 12बजे के आस-पास उसका भाई अरशद दुकान की रखवाली हेतु दुकान में सोया था। तभी नरेश, जोजो व अन्य ने साथियो के साथ दुकान पर आये और अरशद पर लाडी डन्डो से हमला कर दिया। उक्त लोगों ने स्कूटी तथा दुकान में भी तोड़ फोड कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि अस्पताल गेट पर एकत्रित लोगो ने भाई को बचाया। हमला वर धमकी देते हुए भाग गए। घायल अरशद को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। सिडकुल पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।