रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान दबंगों ने एक युवक के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करनी शुरु कर दी। इस पर युवक के दोस्तों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलें में तीनों युवक घायल हो गये। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। त्रिमल पुत्र रामस्वरूप निवासी वार्ड 24, रम्पुरा, रूद्रपुर ने पुलिस को बताया कि 4 जुलाई की रात करीब 11बजे रम्पुरा चैसारी घ्ंटा मंदिर पर एक समारोह आयोजित था। उसमें उसका पुत्र तन्नू व शिवम तथा इनका एक दोस्त धर्मवीर गये। बताया कि समारोह में उसका पुत्र व दोस्त खाना खा रहे। तभी वहां मौजूद विकास गुप्ता, शिवम चन्द्रा, राहुत पिट्टा, गणेश, अरूण गुप्ता, लीला, अनिल, राजेन्द्र समेत एक अन्य युवक ने पुत्रों के साथ खाना खाते समय धक्का मुक्की की और गाली गलौच करने लगे। उसके पुत्र के विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि धारदार हथियार व तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुत्रों सहित उसके दोस्त के सिर में काफी चोटे आई। बताया कि समारोह में मौजूद लोगो ने दबंगों से बचाया। बाद में उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। चैकी प्रभारी अनिल जाशी ने बताया कि घायल पुत्रों के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।