रुद्रपुर। सीपीयू ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचा मानवता की मिशाल कायम की। हालांकि सिर पर हेलमेट पहनने के कारण गंभीर चोटें नहीं आई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को सीपीयू एसआई सुरेश सिंह अपने साथी कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और मनीष भदूला केला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे। तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि प्रतापपुर के पास बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया। इस पर सीपीयू तत्काल मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने वाहन से अस्पताल काशीपुर पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार के आगे अचानक कुत्ते के आने से गिर गया
इससे वह घायल हो गया। बताया जाता है कि बाइक सवार ने हेलमेट पहना था जिससे उसके सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई। घायल व्यक्ति की बाइक उसके भाई के सुपुर्द कर दी।