रूद्रपुर। सीपीयू ने नैनीताल रोड डीडी चौक पर सड़क के बीचों बीच सवारी बैठा रहे रोडवेज बसके चालक से चाबी ले ली और चालान की कार्रवाई की। जबरन चाबी निकालने के बाद रोडवेज बस चालक की सीपीयू के बीच नोंक झोंक हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में मौके पर रोडवेज के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए। सड़क पर हंगामा हो गया। एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर इन दिनों यातायात पुलिस और सीपयू ने हाईवे पर यातायात दुरूस्त करने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके अंतर्गत सड़क पर वाहनों को इधर उधर खड़ा करने वाले और अनावश्यक रूप से यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा हरी है। इसी के तहत सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट के नेतृत्व में एसआई गोधन सिंह,एसआई धनपाल सिंह,कमल कुमार के साथ डीडी चौक पर चालान की कार्रवाई कर रहे। इसी दौरान हद्वानी की ओर जा रही रुद्रपुर रोडवेज डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 1724 के चालक ने बस डीडी चौक नो पार्किंग में खड़ा कर सवारी बैठाने लगा। जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सीपीयू कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए रोडवेज की चाबी निकाल ली। चाबी निकालने पर चालक की सीपीयू नोक झोंक हो गई। चालक ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। निरीक्षक ने बताया कि चालक से लाइसेंस मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में रोडवेज के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रोडवेज स्टेशन इंचार्ज भी पहुंच गए। बाद में नो पार्किंग का चालान काटा और चेतावनी दी कि भविष्य में नो पार्किंग में बस खड़ी तो कड़ी कार्रवाई होगी। सीपीयू निरीक्षक ने बताया कि रविवार की रात को रोडवेज के गेट पर देहरादून डिपो की बस गलत जगह पर खड़ा किया गया था। सीपीयू कर्मियों ने बस चालक को बस को हटाने को कहा, चालक ने बस नहीं हटाई। इस पर बस का चालान काट दिया। सीपीयू कर्मियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही।