रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और घर-घर तुलसी अभियान की संयोजक मीना शर्मा ने सावन के आखिरी सोमवार को गांधी कॉलोनी स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना की और सैकड़ों महिलाओं को तुलसी के पवित्र पौधों का वितरण किया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर शर्मा और अनिल शर्मा का मंदिर समिति और मंदिर पुरोहित ने तिलक आदि कर और पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने घर-घर तुलसी अभियान के तहत सैकड़ों महिलाओं को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे सावन के महीने में उन्होंने शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंच 5000 तुलसी के पौधे बांटने का जो लक्ष्य रखा था उसे तकरीबन उन्होंने पूरा किया है। बताया कि अभी सावन कुछ दिन बाकी हैं और वह इस अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने का सार्थक प्रयास करेंगी। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी।