रुद्रपुर। यहां काशीपुर रोड जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का वार्षिक अधिवेशन और दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत राशि भुगतान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर सीएम ने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादकों प्रोत्साहन राशि भी बांटी। कार्यक्रम में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाते हुये कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादकों के लिये ऐसी योजना चला रही,जिससे दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा। राज्य में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को स्वरोजगार के रूप में मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालकों और कृषकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। दुग्ध विकास विभाग श्वेत क्रांति के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा,राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत,रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा,जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना,सुरेश परिहार,भारत भूषण चुघ,राकेश सिंह,प्रशासक तिलक राज गंभीर आदि मौजूद रहे। उधर पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम धामी का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत,डीआईजी नीलेश आंनद भरणे,एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने स्वागत किया।