रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने विकास खंड रूद्रपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीडीओ के अचानक विकास खंड पहुंचने पर अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सीडीओ को निरीक्षण के दौरान ब्लाक मिशन मैनेजर सतेन्द्र सिंह,डाटा इंट्री आपरेटर सुप्रभा, कनिष्ठ अभियन्ता मनरेगा अफराज एवं कनिष्ठ अभियन्ता मनरेगा राहुल वर्मा अनुपस्थित मिले। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुये बीडीओ को गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंंने अधिकारियों, कर्मचारियों के पास परिचय पत्र एवं उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर की नाम पट्टिका संबंधित कर्मचारियों की मेजों पर नहीं पाये जाने पर भी नाराजगी जताई और भविष्य में सुधार लाने की हिदायत दी गयी। उन्होंने विभिन्न पटलों में अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक नहीं पाया गया तथा कार्यालय में उपयोग में लायी जा रही अधिकाश अल्मारियां क्षतिग्रस्त एवं अनुपयोगी पायी गयी जिनकी मरम्मत कराकर उपयोग में लाये जाने के निर्देश बीडीओ को दिये गये ।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, रूद्रपुर को यह भी निर्देश दिये गये कि विकास खंड रूद्रपुर की किसी एक ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रस्ताव एवं ग्राम पंचायत में नियमानुसार कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का पूर्ण विवरण भी प्रस्तुत करायें। विभिन्न योजनाओं की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्तिच करें तथा कार्यस्थल पर प्रत्येका कार्य पूर्ण पारदर्शिता से उच्च गुणवत्तायुक्त निर्मित होने चाहिए। यदि निकट भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में किसी कार्य में अनियमितता पायी गयी अथवा कार्य से संबंधित सूचना पटट नहीं पाया गया तो संबंधित कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी। नवीन कार्यालय भवन का निरीक्षण करने के उपरान्त अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखण्ड ऊधमसिंहनगर को निर्देश दिये गये कि नियमानुसार निर्धारित समस्त मानकों का पालन कराते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही समस्त निर्माण सामग्री उच्चगुणवत्तायुक्त प्रयुक्त कराते हुए उच्च श्रेणी का कार्यालय भवन निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में आधे-अधूरे निर्मित सभागार की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता,ग्रामीण निर्माण विभाग,प्रखंड ऊधमसिंह नगर को स्थिति स्पष्ट कर अवगत कराने के निर्देश दिए।