रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कमेटी के नाम पर चार लोगों से करीब 36 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित लोगों ने पुलिस के पास पहुंच घटना से अवगत करा कार्रवाई की मांग की। मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप निवासी जगदीश प्रसाद, राम सिंह राठौर, सोमपाल और राकेश गंगवार रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल विक्रम राठौर को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान उनका कहना था कि वर्ष, 2020 से ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति के वहां वे लोग कमेटी डालते थे। चार माह पहले कमेटी पूरी हो चुकी है। इस पर जगदीश प्रसाद ने 1.90 लाख रुपये, राम सिंह राठौर ने 1.90 लाख, सोमपाल ने 13 लाख और राकेश ने अपने 20 लाख रुपये कमेटी के मांगे। आरोप है कि उसने रुपये कुछ दिन बाद देने का आश्वासन दिया लेकिन तब से वह टालमटोल कर रहा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है। वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी। बाद में वह लोग थाना ट्रांजिट कैंप के लिए चले गए।