रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने किन्नर की तहरीर पर पुलिस कर्मी पर गाली गलौज कर धमकाने और ब्लैकमैल करने के मामले में मुकदमा
दर्ज किया। सीर गोटिया निवासी सुनीता किन्नर ने पुलिस को बताया कि भूतबंगला निवासी अजीम नाम का पुलिस कर्मी फोन पर उससे गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहा। पुलिस कर्मी पर आरोप है कि उसे ब्लैकमेल भी करता है और अवैध रूप से पैसो की मांग की। मना करने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। बताया कि 3 अगस् त को दोहपर को करीब 2बजे अजीम घर में
घुस आया। गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर देख लेने की धमकी देते हुये चला गया। किन्नर ने उक्त पुलिस कर्मी से जानमाल खतरा बताते हुये
कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा
रही है।