रुद्रपुर। थाना पंतनगर पुलिस ने विधुत अधिकारी पता बिल जमा करने के बाद ऑनलाईन बैंक खाते से कई लाख की धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक निवासी अशोक कुमार मिश्रा द्वारी का एनक्लेभ धर्मपुर, रूद्रपुर ने प्रभारी निरीक्षक साइबर, क्राइम, को बताया कि 23 जून22 को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर अपने आप को विधुत विभाग का अधिकारी बताया। कॉल करने वाले कहा कि बिल जमा होने एवं बिल को रेगुलर करने के लिए महावितरण एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया। एप के काम न करने पर दोबारा झासे में लेकर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया और कुछ समय बाद मोबाइल पर एकाउंट से रुपय कटने के मैसेज आने लगे। बताया कि उस एहसास हुआ उस अज्ञात व्यक्ति ने विधुत बिल के नाम पर धोखाधड़ी की। उसने अपने बैंक अकाउंट क्लोज करवा दिया। बाद में बैंक में खाते को चेक कराया तो तब तक खाते से 4,88,006 रूपये की धनराशि निकल चुकी थी। बताया कि उस व्यक्ति ने विधुत विभाग कर्मी बनकर मुझसे बिल जमा करने का झांसा देकर कंप्यूटर संसाधनों का प्रयोग करते हुए लाखों की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी है। पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।