रुद्रपुर। बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की उसकी जेब से मिली डायरी से शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक गरूवार की रात गदरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर एसआई महेश कांडपाल पहुंचे। उन्होंने घायल को आपातकाल सेवा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एस एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि मृतक की पहचान उसकी जेब से मिली डायरी में लिखे नंबर के आधार पर सीताराम आयु 30 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल निवासी कॉलोनी नंबर दो गूलरभोज के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई भी पहुंच गए। उसकी एक बेटी दस वर्ष की है और मृतक सिडकुल उद्यौगिक आस्थान की फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने बताया कि एसआई दीपक कुमार कौशिक ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिवार में कोहराम मच गया।