रूद्रपुर । दिल्ली से रोडवेज बस में रूद्रपुर आ रहे एक यात्री को रास्ते में अजनबी युवक के साथ दोस्ती महंगी पड़ गयी। अजनबी युवक ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर यात्री को बेहोश कर दिया और सवा लाख रूपये नगदी, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और एटीएम कार्ड आदि चोरी कर लिये। बाद में चुराये गये एटीएम से उक्त अज्ञात युवक ने दो बैंक खातों से करीब चार लाख रूपये की नगदी पार कर ली।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गदरपुर इस्लानगर निवासी नदीम खान पुत्र नियाज खान ने पुलिस को बताया कि वह 30 जून को शाम सात बजे दिल्ली से रूद्रपुर के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। बस में जिस सीट पर वह बैठा था, उसी सीट पर एक अन्य युवक भी सवार था। रास्ते में उस युवक से उसकी दोस्ती हो गई। बताया कि उसने रास्ते में कोल्डड्रिंक ली और पिला दी। जिससे बेहोश हो गया।
अगले दिन सुबह वह बेहोशी की हालत में डीडी चौक पर पड़ा मिला। परिजनों को सूचना मिली तो उसे गदरपुर स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां दो दिन बाद उसे होश आया। नदीम को जब होश आया तो पता चला कि कोल्डड्रिंक पिलाने वाला अज्ञात युवक उसके बैग से 1 लाख 25 हजार की नगदी, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोनू की अंगूठी,आधा कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। बताया कि जब उसने दोनों बैंक खातों की स्टेटमेंट निकलवाई तो बैंक आफ बड़ौदा के खाते से 1 लाख 81 हजार और केनरा बैंक के खाते से 2 लाख 54 हजार रूपये गायब थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।