रुद्रपुर। विधायक बनने के बाद प्रथम बार जिला सत्र एव न्यायालय पहुंचे शिव अरोरा का जिला बार एशोसिएशन ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने बार एसोसिएशन द्वारा चुनाव के समय समर्थन के लिये आभार प्रकट किया।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने विधायक शिव अरोरा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। अधिवक्ता पार्किंग के ऊपर शेड निर्माण, कच्ची पार्किंग की पक्का करना एव अधिवक्ता चैंबर में विद्युतीकरण जैसी प्रमुख समस्याओं को रखा।
विधायक अरोरा ने कहा कि विद्युतीकरण की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने के साथ ही पार्किग की की समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया। अरोरा ने कहा उनके द्वारा रुद्रपुर विधानसभा में मल्टीस्टोरी पार्किग के निर्माण, जलभराव के स्थायी समाधान हेतु सर्वे व काशीपुर बाईपास निर्माण जैसे विषयो पर लगातार प्रयास किया जा रहा है जो जल्द ही धरातल पर कार्य नजर आने लगेंगे। रुद्रपुर को क्लीन ग्रीन ओर विकसित विधानसभा के रूप में आगे ले जाने के लिये संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान बार के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव शिव कुंवर , उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कमल चिलाना, सुखदर्शन सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा, संजय सिंह, डीड़ी गुववन्त, महेश बब्बर, राघव सिंह, केएन मिश्रा, बीसी शेखावत, नरेश जोशी, विकास गुप्ता, नरेश रस्तोगी, परवेज, सूरज सक्सेना, प्रेमलता सिंह, कुलबीर सिंह, राकेश गोयल, नवीन ठुकराल, निखिल, महावीर कश्यप, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।