रुद्रपुर। एक बैंक शाखा प्रबंधक ने प्रीत विहार निवासी युवती पर हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
युवती से पल्ला छुड़ाने की कोशिश की तो दिनदहाड़े बैंक में घुसकर हमला काने का भी आरोप लगाया। न्याय के लिए दर दर भटक रहे बैंक मैनेजर ने मामले में अब डीजीपी को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। रूद्रपुर शाखा के प्रबंधक मूल रूप से ग्राम महावतपुर बावली जिला बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार ने अपनी के साथ रविवार की रात मीडिया से बातचीत में बताया कि फाजलपुर प्रीत विहार निवासी युवती ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसे हनी ट्रैप में फंसाया। उन्होंने बताया कि 2019 में उनके एक मित्र के आग्रह पर उन्होंने युवती को अपने घर पर खाना बनाने को रख लिया था, लेकिन वह उन्हें खाने में जहरीला पदार्थ देने लगी। जिससे उनकी मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। आरोप है कि युवती ने उससे विवाह की अफवाह भी फैला दी। फरवरी 2020 में इसका पता उसकी पत्नी और अन्य परिजनों को हुई तो परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया था। सितंबर 2021 में तलाक के लिए उन्होंने उसे 4 लाख रुपये दिए। 29 दिसम्बर 2021 की दोपहरे युवती अपनी मां और भाई समेत अन्य के साथ बैंक में आई और उस पर हमला किया। इस दौरान वह मोबाइल फोन और तीस हजार की नकदी भी लूट ले गए। शैलेंद्र कुमार ने बताया कि युवती अब धमकी देकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल कर रही है। कार्रवाई और उसे न्याय मिले इसके लिये उसने डीजीपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि जिले केे पुलिस अधिकारियों को भी बताया, मगर उक्त युवती व उसकें परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैनेजर ने जान माल का खतरा भी बताया।