रुद्रपुर। बगवाड़ा सब्जी मंडी के एक आढ़ती ने प्रफोजन प्लांट के स्वामियों पर मटर बीज हड़प लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है । यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर हुई है। पुलिस के मुताबिक आढ़ती ने कहा है कि उसकी एक दुकान सब्जी मंडी बगवाडा में स्थित है।
जहां वह फल, सब्जियों व मटर के बीज के क्रय-विक्रय का काम करता है। बताया कि जहां पर अपनी फल सब्जियां, मटर के बीज इत्यादि रख सकते हैं उन्हें यह पहले ही मालूम था। बताया कि इन लोगों की बातों पर विश्वास करके उसने 20 अप्रैल 2015 को मटर के बीज जिसका वजन 220 कुन्टल था इनके बरा स्थित कोल्डस्टोर में रख दिया। मटर के बीज को बुआई के समय वापस लेने के लिये 16 अक्टूबर 2015 को गया तो उक्त लोगों ने कहा कि हमने गलती से आपके मटर के बीज को किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया है । जल्दी ही वहां से बीज वापिस मंगवा कर वापस कर देगें और मुझसे 117 कुन्टल की कांटे की पर्ची व कोल्डस्टोर की रसीद वापिस ले ली। इसके बाद से उक्त तीनों लोगों ने टाल मटोल का रवैया अपनाया हुआ है जबकि 103.90 कुन्टल की रसीदें व कोल्डस्टोर की पर्ची उसके पास है। का आरोप है कि 4 मई को आरोपी गल्ला मण्डी गेट पर मिला तो उसनेे कहा कि मेरा मटर का बीज वापस दो। आरोप है कि इस पर वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौच कर कहने लगा कि कोई बीज वापस नहीं करेगें और यदि आज के बाद बीज वापस करने की बात की तो तुझें झूठे केसों में फसवा देगें। जान से मरवा की धमकी भी दी है। सतनाम बताया कि उसने मामले की सूचना थाने में दी, किन्तु पुलिस टाल मटोल करती रही। एसएसपी को कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।