रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान से गैस सिलेंडर रिसाव से बिगड़े हालात के बाद जिला पुलिस की नींद खुल गई। इसके बाद जनपद में पुलिस का कबाडिय़ों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना दिनेशपुर पुलिस ने काबडियो का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने कबाडिय़ों की चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 6 दुकानदारों का 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर संयोजन वसूला गया। थानाध्यक्ष ने कबाड़ के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने व कबाड़ का क्रय-विक्रय सम्बन्धी रजिस्टर बनाये जाने को नोटिस दिये गये। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि मंगलवार को ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में गैस सिलेंडर रिसाव होने से दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। बचाव में पहुंचे पुलिस, प्रशासन समेत एसडीआरएफ के कर्मी की भी तबियत बिगड़ गई थी।