रूद्रपुर । संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी को पुलिस ने एक युवक के साथ बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी युवक को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पहाड़गंज से एक किशोरी 30 मई को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। मामले में किशोरी की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।मामले की जांच महिला एसआई रजनी गोस्वामी कर रही। जांच में पता चला कि किशोरी को बजीरगंज रेहड़िया बंदायू निवासी युवक संजू सिंह बहला फुसलाकर भगा ले गया था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया जांच कर रही महिला दरोगा किशोरी और युवक की तलाश कर रही थी। बताया कि पुलिस ने झा कालेज के पास से किशोरी को संजू सिंह के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।