रुद्रपुर। सीपीयू और यातायात रुद्रपुर ने संयुक्त अभियान चला कर स्कूली बच्चों को क्षमता से ज्यादा बैठाने वाले टुकटुक, टेंपो के खिलाफ अभियान शुरु किया।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक टुकटुक व टेंपो वालों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की गई। साथ ही चालकों को हिदायत भी दी कि दोबारा क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के मुताबिक सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट और याातयात निरीक्षक विजय विक्रम के नेतृत्व में पुलिस व सीपीयू कर्मियों ने बुधवार को डीडी चैक तथा इंदिरा चैक पर अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान टुुकटुक व टेंपो में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की। कार्रवाई के दौरान दोना टीमों ने चालान के साथ ही सीज की कार्रवाई की गई। दोनो अधिकारियों ने टुकटुक टेंपो को हिदायत दी कि भविष्य में क्षमता से अधिक बच्चे बैठक मिले तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यातायात नियमों की भी जानकारी दी। उन्होंने वाहनों में दाहिनी ओर डंडा लगाने के लिये चालकों को निर्देशित किया। सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें,ताकि कोई हादसा न हो। साथ ही कहा कि बच्चे स्कूलों से घर तक सुरक्षित पहुंचे। यह जिम्मेदारी चालकों की है। चैराहे भी सावधानी से पार करें।