रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर को जाम मुक्त करने और सुगम यातायात के लिए यातायात पुलिस व सीपीयू ने अभियान चलाया। अभियान डीडी चौक से किच्छा बाई पास रोड श्याम टाकीज मोड़ चला। पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया और चालान की कार्रवाई की। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार रविवार को यातायात निरीक्षक विजय विक्रम और सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने निगम की टीम के साथ रुद्रपुर शहर को अतिक्रमण से मुक्ति के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान को हटवाया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा सड़क पर सामान रखा मिला तो कार्रवाई होगी। सीपीयू व यातायात निरीक्षकों ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद दुकानदार नहीं माने तो सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, सीपीयू एसआई सतपाल पटवाल,एसआई दिनेश चंद्र उप्रेती, चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, योगेश कुमार, नंदू,मन मोहन परवाल समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।