नानकमत्ता/रुद्रपुर। थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा। कुछ माह पूर्व ही यहां काम की तलाश में आया था।
पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दहला रोड के वार्ड 6 में रहने वाले एक युवक ने गले में फंदा लगाकर कर लटक गया। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो युवक लटका मिला। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि मृतक का नाम योगेश पुत्र दत्तात्रेय कामड़े निवासी ग्राम भूड थाना सांगली जिला खनापुर है। उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा था। मृतक पिछले दो माह से सोने गलाने का कार्य कर रहा था। दुकान मालिक ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया।