कार सवार युवको को पुलिस लाइन के अंदर जाने से रोकने पर किया हमला
रुद्रपुर। कार सवार युवको को पुलिस लाइन गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने रोका तो उन्होंने सिपाही पर हमला कर दिया। बाद में कांस्टेबल पर ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सिपाही को सड़क पर पड़ा देख अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए और कार सवार युवकों को घेर लिया और घायल कर्मी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बुधवार शाम को अटरिया रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट पर तैनात सिपाही लक्ष्मण सिंह राणा ने कार सवार चार युवकों को पुलिस लाइन में घुसने पर रोका। कार सवार पुलिस लाइन के अंदर से निकलकर कलेक्ट्रेट रोड पर जाने की जिद पर अड़ गये। इस पर सिपाही से युवकों की बहस हो गई,जो बाद में मारपीट में बदल गई। घायल पुलिस कर्मी के मुताबिक उक्त युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया। जिससे वह झुलस गया। इस दौरान सिपाही के हाथ-पांव झुलस गये। शोर शाराबा की आवाज सुनकर पुलिस लाइन से अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने युवकों को पकड़ सिपाही को उनके चंगुल से बचाया। जिसके बाद झुलसे सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही पर ज्वलनशील पदार्थ फैंकने की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल समेत आरआई वेद प्रकाश आदि पुलिस कर्मी अस्पताल में पहुच गये। एसपी सिटी ने घायल सिपाही से घटना की जानकारी ली। सिपाही ने एसपी सिटी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। सिपाही को पता ही नहीं चला कि उस पर ऐसी क्या ज्वलनशील पदार्थ फैंका, इससे वह झुलस गया। एसपी ने बताया कि मामला गंभीर है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कार सवार चारों युवक थाना पंतनगर पुलिस हिरासत में हैं। कार्रवाई की जा रही है। इधर सिपाही पर हुए हमले को लेकर पुलिस कर्मियों में रोष देखा गया।