रुद्रपुर। ढाई माह पूर्व ग्राम छतरपुर में एक युवक की हुई संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर खाने में सल्फास देने का आरोप है। सोमवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया 2 मई को चौकी सिडकुल पर सूचना मिली कि ग्राम छतरपुर में किराये पर रहने वाले एक लड़का अपने कमरे में मृत पड़ा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक पंतनगर राजेंद्र डांगी एवं चौकी सिडकुल पुलिस मौके पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिनाख्त पीयूष राणा पुत्र सुनील राणा निवासी श्रीपुर निचवा थाना खटीमा है। पता चला कि मृतक कंपनी में काम करता था व अपने दोस्त सोनू निवासी केजाबाग खटीमा के साथ छतरपुर में किराए के मकान में रहता था। एक दिन पूर्व ही सोनू घर गया हुआ थ।
एसएसपी ने बताया कि जांच में मृतक का दोस्त अभिषेक राना निवासी चारुबेटा थाना खटीमा उसके साथ रात में कमरे में रुका था।कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से मृतक के सामान के अलावा एक शीशी में एक एविल इंजेक्शन तथा बर्तनों में पका हुआ खाना दाल और चावल मिले। पुलिस ने उक्त सामान कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम भिजवाया गया। ठ्ठपोस्टमार्टम में मृतक पीयूष राणा की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने पर उसका विसरा सुरक्षित रखा। मौत के कारण जानने को विसरा एवं मृतक के कमरे से बरामद सामान परीक्षण को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट में भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई। बाद में मृतक के दादा रामकिशन पुत्र साधुराम की तहरीर पर पंतनगर में अभिषेक राणा के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। एसएसपी ने बताया आरोपी अभिषेक से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया उसने पीयूष को खाने में जहर मिलाया था।
आरोपी पीयूष को पिछले 2 वर्ष से जानता था। बताया कि पीयूष उसकी मां के लिए गलत बोलता था। तभी से उसे ठिकाने लगाने के उद्देश्य से वह 1मई को घर से ही जहर लेकर पीयूष के साथ कंपनी में काम करने की बात कहकर उसके कमरे में आया। उसने पीयूष के भोजन दाल व चावल में जहर सल्फास मिला दिया। जब पीयूष ने उसे खाने के लिए कहा तो कहा तो मना कर दिया। बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर सोने का नाटक किया।।उसकी तबियत बिगडऩे लगी। अभिषेक का कहना था वो जहर देकर मौके से इसलिए नहीं भागा कि कहीं पीयूष की कोई मदद ना कर दें। सुबह को पीयूष को कंबल से ढक दिया। ताकि ऐसा लगे कि वह सोया है। पीयूष का दोस्त सोनू घर से जल्दी ही आ गया। पीयूष को सोता समझ सोनू भी कमरे से अपनी बाईक लेकर चला गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो पीयूष के मुँह से झाग निकला है। उन्होंने बताया कि पुलिस आस लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। साक्ष्य और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। टीम में निरीक्षक के अलावा चौकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार,कृपाल, पंकज पोखरियाल आदि मौजूद रहे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली थाना पंतनगर पुलिस को 2500 सौ रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सिटी अभय सिंह भी मौजूद रहे।