रुद्रपुर। पुलिस लाईन में आयोजित तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया।
समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट से डीआईजी को सलामी दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाईनल मुकाबले हुए। डीआईजी ने कहा कि खेलों की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का जज्बा देती है। उन्होने कहा कि प्रतियागिताए खिलाडिय़ों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्तराखण्ड पुलिस की टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखण्ड पुलिस की टीमें अपना शानदार प्रदर्शन कर मेडल लेकर आयेगी। अच्छी प्रतिभायें निकलकर आ रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। डीआईजी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं में नैनीताल की टीम चैंपियन रही। 31वीं वाहिनी पीएसी 6 से अधिक मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनपदों के अलावा पीएससी की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ संचार आरडी मठपाल,सीओ तपेश कुमार, इंस्पेक्टर पंतनगर राजेंद्र डांगी, पीआरओ विजेता साह, इंस्पेक्टर सलाउद्दीन,पीएसी के दल नायक एसएल कन्याल, श्याम पाल रावत,मंगल सिंह,दान सिंह, पुष्कर सिंह आदि भी मौजूद रहे।