रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र झगझोर फार्म निवासी किसान से अज्ञात व्यक्ति ने बीस करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश मेंआया है। मांग पूरी नहीं करने और पुलिस में शिकायत पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। झगझोर फार्म ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी मोहम्मद फर्रूख पुत्र स्व चौधरी रईस अहमद ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि गुरूवार शाम उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और फोन करने वाले ने 20 करोड़ की रंगदारी मांगी। कहा कि अगर 3 घण्टे में मांगी गई रंगदारी नहीं दी और पुलिस को शिकायत करने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी दी। बताया कि करीब एक घंटे बाद पुन: उसी नम्बर से फोन आया तो उसने घबराकर फोन काट दिया।
पीडि़त ने फोन पर फिरौती मांगने और धमकी देने की रिकार्डिंग भी की है। जिस समय उसके पास उक्त फोन आया उस समय वह नैनीताल रोड़ स्थित एक बैंक शाखा में गया हुआ था। फिरौती के लिए फोन आने के बाद पूरा परिवार दहशत में है। फर्रूख ने कहा कि वह खेती के कार्यों हेतु अकसर बहेड़ी ,भोजीपुरा,पीलीभीत जाता है। जिससे उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पीडि़त ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि जिस नंबर से फोन आया, वह किसका है, सर्विलांस की मदद ली जा रही है। फर्रूख अहमद खेती किसानी के साथ साथ एक फैक्ट्री भी चलाते हैं।