रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी से 32 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी आसाम में पहुंचकर कुर्की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक लकड़ी का कारोबार करने वाले आदर्श कालोनी निवासी सुशील बत्रा ने जून 2021 में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने सुमन कर पुत्र सुभाष कर निवासी वार्ड नं0-2 नोवोकोईटा, पो. राजगढ थाना जिंगखैग जिला डिवरुगढ आसाम पर खैर की लकड़ी की डील करने के नाम 32 लाख 40 हजार 260 रुपये की धोखाधडी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। कई बार दबिश देने के बाद भी आरोपी की गिरफ्रतारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी दी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पर कुर्की की कार्रवाई को एसआई महेश कांडपाल के नेतृत्व में टीम को आसाम भेजा गया। पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी सुमन कर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद सामान वहां की पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम में कांस्टेबल हेम फुलारा आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।