रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022- 23 एमेनिटी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी और एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर टीम के मध्य हुआ। टॉस जीतकर एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। रुद्रपुर महाविद्यालय की टीम ने 25 ओवर के मैच में 127 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें गायत्री आर्य ने 33, सुभद्रा दास ने 20 और मुस्कान खान ने 18 रन बनाए। जवाब में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम 25 ओवर में मात्र 94 रन पर आउट हो गई। रुद्रपुर की ओर से मुस्कान खान ने 3, नेहा चौरसिया ने 3 व सिद्धि पांडे ने 1 विकेट प्राप्त किया। एसबीएस पीजी कॉलेज रूद्रपुर एसमहाविद्यालय ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 33 रन से पराजित कर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इससे पूर्व दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, एमेनिटी क्रिकेट अकडेमी की निदेशक सुभाष अरोड़ा,डॉ. एसके त्रिपाठी तथा एसबीएस पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पाण्डेय द्वारा परिचय प्राप्त कर किया तथा खिलाडियों को मेहनत करने को प्रेरित किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम नवंबर द्वितीय सप्ताह में नॉर्थ ज़ोन अंतर विद्यालय प्रतियोगिता खेलने एचपी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश शिमला में प्रतिभा करेगी। इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुदर्शन कुमार, लोकेश चंद्र पांडे, सचिन चौधरी, योगेश पांडे, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।