रुद्रपुर। नैनीताल हाइवे पीएसी की वाउंड्री के पास नाले में लाश मिलने पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची। उन्होंने लाश को कब्जे में ले लिया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। नैनीताल हाइवे पर 31 पीएसी की वाउंड्री है, पास में ही कमांडेंट का कैंपस है। वाउंड्री के पास से नाला भी है। बुधवार की सुबह नाले के किनारे लाश पड़ी देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की सूचना से पुलिस में हडक़ंप मच गया और मौके पर एसआई विपुल जोशी पहुंचे। पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकाली।
पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। उसी के आधार पर जांच शुरू कर दी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जेब में मिले आधार कार्ड पर जांच की जा रही है।
आधार कार्ड में मृतक का पता बिहार का
पुलिस को मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड में उसका पता बिहार के मुजफ्फरपुर है। उस पर नाम राम कृत साहनी है।
घटना स्थल पर सबसे पहले सीपीयू पहुंची
पीएसी के पास नाले में लाश पड़े होने सूचना पर नजदीक वाहनों की चैकिंग कर रहे सीपीयू एसआई गोधन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां लगा जाम को खुलवाया। इसके बाद पुलिस पहुंची।