रुद्रपुर। शहर कोतवाली की चौकी रम्पुरा पुलिस की नशे के सौदागरों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ तावड़ तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने देर शाम एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हडक़ंप मचा हुआ है। चौकी प्रभारी रम्पुरा अंबी राम आर्य के नेतृत्व पुलिस शनिवार देर शाम नशे के सौदागरों व हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही। इसी बीच पुलिस खेड़ा मोड़ के पास पहुंची तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद किया। चौकी प्रभारी के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद निवासी वार्ड 18 खेड़ा बताया। उन्होंने बताया कि वह तमंचा लेकर घूम रहा। कहां से लाया इसकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस संदिग्धों, नशे के सौदागरों व अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। पिछले दिनों स्मैक की तस्करी,तमंचे की सप्लाई करने वालों के साथ ही संदिग्धों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। टीम में अमित जोशी आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।