जलभराव से कई बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात, बारिश नहीं रूकी तो भयावह हो सकते हैं हालात
रूद्रपुर। पिछले कई दिनों से हो रही निरंतर बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। वर्षा के कारण गंगापुर मार्ग पर कई दशकों पुराना पेड़ गिर जाने से काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। इसके साथ ही कच्चे मकानों के गिरने का खतरा मंडराने से वहां रह रहे परिवारों को चिंता सताने लगी है। वहीं दूसरी ओर कल्याणी नदी के किनारे रहने वाले परिवारों के दिन रात का चैन पूरी तरह से छिन चुका है। लगातार हो रही बरसात के कारण बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा होने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बारिश से मुख्य मार्गाें सहित तमाम गली मौहल्लों के मार्ग जर्जर हालत में पहुंच गये हैं। कई स्थानों पर कीचड़ भरा जलभराव हो जाने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। उन्हें मार्ग पर से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। काशीपुर बाई पास रोड से गाबा चौक के बी जलभराव से यातायात भी प्रभावित हो गया। बरसात का सबसे बड़ा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। खेतों में काफी इकट्ठा हो जाने से तैयार धान की फसल का अधिकांश भाग खराब हो चुका है। जिससे हर किसान को लाखों रूपयों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक बारिश का कहर जारी था।
पुलिस विभाग के सरकारी आवासों में भी बरसात से मकान टपक रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो किच्छा रोड एसपी क्राइम समेत कई अधिकारियों कर्मचारियों के आवासों की छतें टपकने से सामान खराब हो गया है।