रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद में वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों के सात वारंटी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। काशीपुर एसपी अभय कुमार सिंह के निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र की थाना पुलिस वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। इस दौरान चौकी कुंडेश्वरी पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ की। कुंडेश्वरी पुलिस ने क्षेत्र से वारंटी अमर सिंह निवासी ग्राम खर मासी, जसवीर सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी, शमशेर सिंह निवासी ग्राम गंगापुर गोसाई कुंडेश्वरी, मनजीत सिंह निवासी ग्राम जगतपुर, सुखबीर सिंह निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर, मलकीत सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई, जितेंद्रनिवासी ग्राम कुंडेश्वरी को गिरफ्तार किया। पुलिस सभी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। एसपी काशीपुर ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस को वांछित वर वारंटियों के साथ ही नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करने को कहा।