- एसएसपी की सख्ती के बाद जनपद में की जा रहा है ईनामी, बांछितों के खिलाफ कार्रवाई
रुद्रपुर। एसएसपी ने अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के थाना प्रभारियो को वांछित,ईनामी अपराधियो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसी के तरह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल व सीओ सितारंगज ओपी शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्तव मे पुलिस टीम ईनामी बदमाशों की धरपकड़ को कार्रवाई की जा रही। इसी दौरान को सूचना मिली कि थाना पुलभट्टा में पंजीकृत एफआईआर 75/2023 धारा-307/34 भा.द.वि. 3/5/611(1)(2) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम से संबंधित 25 हजार के ईनामी/वांछित अभियुक्त युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी शेरगढ थाना शेरगढ बरेली यूपी घर पर हैं। सीओ ने बताया कि सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ मे युसुफ ने बताया कि वार्ड 8 शरेगढ मे उसकी मुर्गे की दुकान है उसे मै और मेरा भाई चालाते है। बैध व अवैध तरीके से गाय, भैस का मीट ले जाकर दुकान में बेचने की बात कबूल की। ईनामी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नकटिया बरेली सैलेटर हाउस और कभी कभी किच्छा सैलेटर हाउस से भी माल ले जाते है। उसने गाय,भैस के मीट की सप्लाई करने वाले छोटा पुत्र हिदायत अली निवासी जोखनपुर का भी नाम बताया। गाडियो के आगे आगे छोटा और उसका भाई तथा वसीम बाइक से रैकी करते हुए मौका देखकर रास्ते और पुलिस बैरियर पार कराते थे। पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल-2023 की रात छोटा पुत्र हिदायत अली ने फोन कर बताया कि मेरे पास कही से करीब 7-8 कुन्तल गौमांस आया है। मैने युनुस व अलीम पुत्र इस्लाम व शकील गिरधरपुरिया पुत्र अखलाक अहमद निवासी गिरधरपुर देवरनिया जिठनिया हाल निवासी सिरौलीकला को बता दिया है अलीम और शकील बैगनआर से आ रहे है। तुम भी कोई गाडी लेकर आ जाओ। इस पर 2 हजार रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से ईको गाडी बुक करायी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथी अलीम तथा शकील गिरधरपुरिया अपनी बैगनार कार से पहले शेरगढ मे इकठ्ठा हुए। पुलिस ने बताया कि वाहनों में गौमांस भरा था और एक गाड़ी युनुस व बैगनार को अलीम चला रहा था। पुलभट्टा फ्लाई ओवर पार कर रहे थे। तभी पुलिस की टीम दिखाई दी तो गाडी चला रहे युनुस से पुलिस पर चढ़ाने की बात कही।तभी सामने से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, उसे बैगनार कार ने टक्कर मार दी और युनुस ने घबराकर वाहन से उतर कर भाग गया था। मौके पर पुलिस टीम ने अलीम को पकड लिया था। जबकि युनुस और शकील गिरधरपुरिया मौके से भाग गये थे। एसएसपी ने यूसुफ पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। सीओ ने बताया कि ईनामी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष के अलावा एसआई दरवान सिह,हेड कांस्टेबल फिरोज खान, ललित चौधरी आदि शामिल थे।
ईनामी और बांछितों के खिलाफ कार्रवाई जारी – एसपी सिटी
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ईनामी और बांछितों की गिरफ्तारी को कार्रवाई लगातार जारी है। संबंधित थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।