रुद्रपुर। जनपद चमोली के घाट पीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान चिकित्सकों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को जिला अस्पताल में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जनपद अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चिकित्सक एकत्रित हुए। उन्होंने इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
चिकित्सकों काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी तो चिकित्सक के लिए काम करना मुश्किल होगा। इस घटना की जितनी भत्र्सना की जाए उतना ही कम है। इस संबंध में देहरादून में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया। बृहस्पतिवार सुबह तक काला फीता बांध कर विरोध किया जाएगा। उसके बाद भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो बृहस्पतिवार से प्रदर्शन के माध्यम से विरोध प्रकट किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों से विरोध में शामिल हो। इस मौके पर डॉ. आरके सिन्हा, डॉ. एमके तिवारी, डॉ. यदुराज भट्ट, डॉ. आरडी भट्ट, डॉ. संजीव गोस्वामी, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ.देवासी, डॉ. गुरुजिंदर आदि शामिल थे।