रुद्रपुर। जनपद में ईनामी, वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर पुलिस ने 15 हजार रूपए के ईनामी को गिरफ्तार किया है। ईनामी पर काशीपुर समेत बनवास में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर जिले में ईनामी वांछितों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में सीओ काशीपुर और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमें अलग अलग जगहों पर गिरफ्तारी को दबिश दे रही। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के दौरान घोषित ईनामी रेशमा निवासी पुष्प बिहार कालौनी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर स्मैक तस्कर है। इसके खिलाफ काशीपुर में स्मैक की तस्करी में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही एक मुकदमा बनवास जिला चंपावत में दर्ज हैं। गिरफतारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रही थी। टीम में एसआई कपिल कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस ने बहेड़ी के पास से गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।