रुद्रपुर। जनपद में पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने बैंक,ज्वैलर्स दुकानें और पेट्राल पंपों की चैकिंग को संघन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की भी चैकिंग की। चैकिंग के दौरान 190 बैंक और 183 ज्वैनर्स की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। शनिवार को जनपद में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस ने संघन चैकिंग अभियान चलाया। एसएसपी ने यह अभियान जिले में सीओ और थाना प्रभारियों को 11 बजे से 2 बजे तक विशेष चैकिंग अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत रुद्रपुर में एसएसआई केसी आर्या,खटीमा में एसएसआई अशोक कुमार,थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय समेत अन्य थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्षेत्रों में स्थित बैंक,ज्वैलर्स की दुकानें,एटीएम एवं पेट्रोल पंपों की चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी देखे। चैकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक मैनेजर व कर्मियों को अवगत कराया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे लोगो पर नजर रखनी है। कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो बिना देर करे सूचना दें। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बैंक मैनेजरों के साथ साथ ज्वैलर्स दुकान स्वामियों,पेट्रोल पंप मालिकों को सर्तकता बरतनी है। अगर सीसीटीवी कैमरे खराब हो तो ठीक करा लें। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 190 बैंक, 183 ज्वेलरी शॉप चेक किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस का चला संघन अभियान के दौरान 190 बैंक और 183 ज्वैलर्स दुकानों की चैकिंग की गई।